ऑनलाइन आवेदनों में रह गईं गलतियां, गुरुवार तक सुधार सकेंगे बोर्ड परीक्षार्थी

rajasthan board of secondary education

ऑनलाइन आवेदनों में रह गईं गलतियां, गुरुवार तक सुधार सकेंगे बोर्ड परीक्षार्थी

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के दौरान त्रुटियां परीक्षार्थी सुधार सकेंगे। बोर्ड द्वारा बढ़ाई अवधि पूरी होने में दो दिन शेष हैं।   वर्ष 2017 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने में रही त्रुटियों को सुधारने का नि:शुल्क अवसर  10 नवंबर तक दिया हुआ है। प्रक्रिया 19 अक्टूबर से जारी है। बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं कि कौन से संशोधन किए जा सकते हैं और कौन से नहीं किए जा सकते हैं। ये संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे…

पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)

  1. लिंग
  2. माध्यम
  3. बीपीएल
  4. जाति श्रेणी
  5. पता व फोन नंबर
  6. अन्य (टोकन शुल्क वाले परीक्षार्थी को छोड़कर)
  7. श्रेणी
  8. विषय
  9. पूर्व शैक्षणिक योग्यता
  10. फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग
  11. पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/दिनांक आदि।

ये संशोधन ऑनलाइन नहीं होंगे

परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

2. प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है, उनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

  3.अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा।

 4. वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

5. संशोधन के कारण अतिरिक्त शुल्क जमा होने की स्थिति में विषय का संशोधन नहीं हो सकेगा।

 6. ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाइन संशोधन नहीं किए जा सकेंगे।