जुलाई का वेतन बनाते समय ध्‍यान रखें यह बातें

Education Directorate Bikaner Shiksha nideshalay

जुलाई का वेतन बनाते समय ध्‍यान रखें यह बातें

जुलाई 2016 चल रहा है। इस माह में प्रत्येक कर्मचारी (परिवीक्षाकाल को छोड़कर) के मूल वेतन में नियमानुसार 3% वृद्धि होती है। मूल वेतन के अनुसार ही समस्त कटौतियां होती है यथा GPF, SI आदि। आप सभी संकुल प्रभारियों और कर्मचारियों से निवेदन है कि कृपया इस माह अर्थात जुलाई 2016 के वेतन बिल निर्माण करते समय अधोलिखित बातों पर एक बार ध्यान अवश्य देंवे…

1. नियमानुसार मूल वेतन में 3% वृद्धि की गई हो।
2. वर्तमान में DA की रेट 125% है।
3. मूल वेतन की स्लैब के अनुसार ही GPF, RPMF की कटौती की जानी है।
4. NPS कर्मचारियों के NPS कटौती नियमानुसार BASIC+DA की कुल राशि का 10% शुद्ध रूप से काटा जाना है।

अगर इन बातों का ध्‍यान रखते हुए संभाग कार्यालय पर बिल भिजवाए जाएंगे तो कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकेगा और कम से कम ऑब्‍जेक्‍शन लगेंगे।

Current RPMF Dedication

according to current Basic Pay
0₹ से 7000₹ से कम= 188₹
7000₹ से ज्यादा और 13000₹ से कम = 313₹
13000₹ से ज्यादा और 21000₹ से कम =  470₹
21000₹ से ज्यादा होने पर = 625₹

Current SI (राज्य बीमा) Dedication

according to current Basic Pay
6050₹ से 8500₹ तक = 400₹
8501₹ से 11000₹ तक = 550₹
11001₹ से 18000₹ तक = 1100₹
18001₹ से 28000₹ तक = 1550₹
28000 ₹ से ज्यादा होने पर = 2650₹
अधिकतम कटौती = 3000₹

SI राज्य बीमा की कटौती को मूल वेतन के अनुसार स्लैब से 2 स्टेज आगे किया जा सकता है जिस हेतु प्रत्येक वर्ष मार्च में अधिक घोषणा पत्र भरकर सम्बंधित आहरण वितरण अधिकारी जी को जमा कराना होता है।

साभार Dinesh Kumar Vaishnav Kishangarh