डॉ. महेंद्र नाथ पांडे मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री

mahendra pandey
mahendra pandey

डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री का पदभार संभाला

डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री का कार्यभार संभाला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के सभी नागरिकों के लिए गुणवत्ता वाली शिक्षा सुलभ हो सके। डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कल नये राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

डॉ महेंद्र नाथ पांडे उत्तर प्रदेश के चंदौली सीट से लोकसभा सांसद हैं। 16 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित होने से पहले उन्होंने 1991-92 और 1996-2002 के दौरान उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया था। 1997 और 2002 के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में अपने राज्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान उनके पास आवास एवं शहरी विकास मंत्रालयों का प्रभार था और बाद में उन्होंने योजना और पंचायती राज विभागों के दायित्वों को संभाला।

16 वीं लोकसभा में दक्ष सांसद के रूप में वह ग्रामीण विकास और इस्पात एवं खान मंत्रालय की सलाहकार समिति की स्थायी समिति के सदस्य थे। वह व्यवसायिक सलाहकार समिति और आधिकारिक भाषा पर संसद की समिति के सदस्य भी रहे।

श्री पांडे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शिक्षित हैं और हिंदी भाषा में डॉक्टरेट हैं। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री भी हासिल की है।

Hon’ble Minister of State Dr. Mahendra Nath Pandey took charge of office of MoS (HRD), today. Interacting with the media persons, he stressed on the priority of making quality education accessible to all the citizens of India. Dr. Mahendra Nath Pandey had taken oath as a new Minister of State, yesterday. Dr. Mahendra Nath Pandey is a Lok Sabha MP from Chandauli Constituency, Uttar Pradesh. Before being elected to 16th Loksabha, he had served as member of Uttar Pradesh Legislative Assembly during 1991-92 and 1996-2002. During his stint as Minister of State in Govt of Uttar Pradesh between 1997 and 2002, he handled  Housing & Urban Development and  later, Planning and Panchayati Raj portfolios as independent charge. As a vibrant Parliamentarian in the 16th Lok Sabha, he had been a member of Standing Committee on Rural Development and Consultative Committee for Ministry of Steel and Mines. He was also a member of Business Advisory Committee and Parliament Committee on Official Language. Educated at the Banaras Hindu University, he has a doctorate in Hindi Language and has taken masters degree in Journalism as well.