शिविरा पंचांग 2018-2019

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

शिविरा पंचांगः 2018-2019

Shivira Panchang 2018-19 शिक्षा विभाग राजस्थान पंचांगः 2018-2019

राजस्थान की प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के समस्त राजकीय, मान्यता प्राप्त गैर सरकारी/CBSE/CISCE से सम्बद्ध विद्यालयों/अनाथ बच्चों हेतु सचांलित आवासीय विद्यालयों/ विशेष प्रशिक्षण शिविरों एवं शिक्षक प्रषिक्षण विद्यालयों के लिए सत्र 2018-2019 का यह शिविरा पचांग प्रस्तुत है। इसके अनुसार ही सत्रपर्यन्त विद्यालयी कार्यक्रम, अवकाश, परीक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन अनिवार्य है। किसी विषेश अवसर अथवा कार्यक्रम पर यदि किसी संस्था प्रधान को कोई परिवर्तन करने की आवश्‍यकता हो, तो वह परिवर्तन सम्बन्धी निवेदन अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक/माध्यमिक) को प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक/माध्यमिक) मांग के औचित्य की जांच करेंगे तथा उनकी अनुषंषा पर निदेशक, प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर की स्वीकृति के बाद ही संस्था प्रधान द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा।

सामान्य निर्देश

शिक्षण सत्रः 2018-19 दिनांक 01 मई, 2018 से आरम्भ है तथा सामान्य प्रवेश प्रक्रिया स्थानीय परीक्षा समाप्ति के तत्काल पश्‍चात दिनांक 26 अप्रेल, 2018 से आरम्भ हो चुकी है। कक्षा 5 के जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन, कक्षा-8 व कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट हुए विद्यार्थियों का अस्थाई प्रवेश परीक्षा के समाप्त होने के तत्काल पष्चात् दिया जाकर आगामी कक्षाओं का शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। ग्रीष्मावकाश उपरांत पुनः

  • नियमित शिक्षण कार्य 19 जून, 2018 से आरम्भ है।
  • प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2018 रहेगी। (माध्यमिक कक्षाओं हेतु)
  • मध्यावधि अवकाश 29 अक्टूबर से 9 नवम्‍बर, 2018 तक रहेगा।
  • शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर, 2018 से 07 जनवरी, 2019 तक रहेगा।
  • ग्रीष्मावकाश 10 मई, 2019 से 18 जून, 2019 तक रहेगा।

विभाग के अधिकृत शिविरा कलेण्‍डर को डाउनलोड करने के लिए

यहां क्लिक करें


Shivira Panchang June 2019

Shivira Panchang May 2019

Shivira Panchang April 2019

Shivira Panchang March 2019

Shivira Panchang February 2019

Shivira Panchang January 2019

Shivira Panchang December 2018

Shivira Panchang November 2018

Shivira Panchang October 2018

Shivira panchang September 2018

Shivira panchang August 2018

Shivira Panchang July 2018