स्वच्छ स्कूल पुरस्कार के लिए जानकारी और फोटो अपलोड कर सकते हैं

swachh bharat abhiyan MHRD
swachh bharat abhiyan MHRD

स्वच्छ स्कूल पुरस्कार के लिए जानकारी और फोटो अपलोड कर सकते हैं

प्रतापगढ़। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिशा निर्देशन पर जिला कलेक्टर ने स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों को पुरस्कृत करने के लिए महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान मावजी खाट ने बताया कि इसमे सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं सभी निजी विद्यालय भाग ले सकते है।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संस्था प्रधान को एमएचआरडी की साइट पर स्वच्छ विद्यालय के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को ओपन कर विद्यालय संबंधित जानकारी एवं स्वच्छता संबंधित गतिविधियों के फोटोज अपलोड करने है। इस महत्वपुर्ण कार्यक्रम मे प्रतापगढ़ जिले की भागीदार नाम मात्रा की है अतः सभी संस्था प्रधान, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनके अधीनस्थ विद्यालय इसमे भागीदारी लिया जाना सुनिश्चित करें। मोबाइल में स्वच्छ विद्यालय डाउनलोड करके भी सीधे ही स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए विद्यालय की जानकारी एवं फोटोज अपलोड किए जा सकते है।


स्वच्छ स्कूल स्कीम के लिए आवेदन 31 तक

चित्तौड़गढ़। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वच्छ विद्यालय स्कीम के तहत 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। स्वच्छ विद्यालय के लिंक पर क्लिक करने के बाद स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 पर क्लिक करके आवेदन करना होगा। इसमें में रूरल और सिटी के राजकीय गैर राजकीय स्कूल आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने वाले स्कूलों का चयन 31 दिसंबर तक किया जाएगा। फिर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा।