1.35 लाख भर्तियों में अब सामान्य वर्ग को भी एससी-एसटी की तरह फीस में छूट

job

एससी-एसटी को रोजगार देने वाले उद्योगों को 85 हजार तक की सब्सिडी

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अंबेडकर जयंती पर बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कई घोषणाएं कीं। प्रदेश में इस साल होने वाली 1.35 लाख भर्तियों के आवेदन शुल्क में अब सालाना ढाई लाख रु. तक की आय वाले परिवारों के सामान्य वर्ग (general category) के अभ्यर्थियों को भी एससी-एसटी वर्ग के समान ही छूट मिलेगी। यानी उन्हें भी एससी-एसटी के समान ही फीस चुकानी होगी। अभी अलग अलग परीक्षा के हिसाब से आवेदन शुल्क में एससी-एसटी को 70 फीसदी तक छूट का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने निजी कंपनी व उद्योगों में राजस्थान के 15% से अधिक मूल निवासियों को रोजगार पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि बढ़ाने की घोषणा की। सामान्य वर्ग के राजस्थानियों के लिए प्रति व्यक्ति 75 हजार रु. तक सब्सिडी रहेगी, जबकि एसटी-एससी के युवाओं के लिए यह सालाना 5 से 10 हजार रु. अतिरिक्त होगी यानी अधिकतम 85 हजार रु. तक। अभी प्रति व्यक्ति सब्सिडी 25 से 40 हजार रु. तक थी।

सीएम ने ढाई लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के नवजातों के निशुल्क हार्ट ऑपरेशन की भी घोषणा की

सीएम ने मूंडला में डिजिटल लाइब्रेरी व सभा भवन का लोकार्पण और अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया। राज्यपाल ने मूंडला में ही बीआर अम्बेडकर फाउंडेशन के अलावा बालक-बालिका छात्रावासों का शिलान्यास किया। राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि नारी के सम्मान के बिना देश आगे नही बढ़ सकता, इसलिए आज नारी को सम्मान के लिए वातावरण बनाएं जाने की जरूरत है। सीएम ने 189 अम्बेडकर भवन की नींव रखी। इससे एससी-एसटी के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा मिल सकेगी। समारोह में सामाजिक सेवा, महिला कल्याण, न्याय एवं शिक्षा के क्षेत्र में 11 व्यक्तियों को डॉ. अम्बेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया।