23 अक्टूबर को होगी कनिष्ठ लिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013

CTET परीक्षा 2018 neet 2020 jee main jee advance constable recruitment Exam alerts

23 अक्टूबर को होगी कनिष्ठ लिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ लिपिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन अब 23 अक्टूबर को होगा। राज्य सरकार के विभिन्न अधीनस्थ विभागों और आरपीएससी के लिए संयुक्त रूप से 7,571 पदों के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उधर, आरपीएससी की ओर से आगामी साढ़े तीन महीने में होने वाली आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं में करीब 20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 2013 पौने तीन वर्ष पहले 11 जनवरी 2014 को आयोजित की गई। परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आने और एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने गत वर्ष परीक्षा को निरस्त कर दिया।

आयोग ने पहले परीक्षा का आयोजन 20 नवम्बर को रखा था। फिर 29 अगस्त को आयोग ने परीक्षा की नई तिथि 21 नवम्बर घोषित की। शुक्रवार को आयोग प्रशासन ने परीक्षा की तिथि में तीसरी बार परिवर्तन करते हुए अब कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कराना तय किया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 7 लाख 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


ये परीक्षाएं भी होंगी

1. कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013

आरपीएससी की ओर से 4 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 कराई जाएगी। 3,776 पदों के लिए करीब 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

2. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा

आरपीएससी की ओर से 6,468 पदों पर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 से 25 नवम्बर तक सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। छह दिन चलने वाली परीक्षा में 8 लाख 96 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

3. आरएएस मुख्य परीक्षा 2016

आरपीएससी की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 26 से 27 दिसम्बर को सभी संभाग मुख्यालयों पर होगी। राज्य सेवा के 334 और अधीनस्थ सेवाओं के 391 पदों के लिए 11 हजार 46 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।