ई-मित्र केन्द्र की लापरवाही से परीक्षा से वंचित हुए बच्चे

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in district news DPC, RajRMSA, RajShiksha Order, rajshiksha.gov.in, shiksha.rajasthan.gov.in, Shivira Panchang February 2017, अजमेर, अभिनव शिक्षा, अलवर, उदयपुर, करौली, कोटा, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, चुरू, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, झालावाड़, झुंझुनू, टोंक, डीपीसी, डूंगरपुर, दौसा, धौलपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, प्राइमरी एज्‍युकेशन, प्राथमिक शिक्षा, बाड़मेर, बारां, बांसवाड़ा, बीकानेर, बीकानेर Karyalaye Nirdeshak Madhyamik Shiksha Rajisthan Bikaner, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, माध्‍यमिक शिक्षा, मिडल एज्‍युकेशन, राजसमन्द, शिक्षकों की भूमिका, शिक्षा निदेशालय, शिक्षा में बदलाव, शिक्षा में सुधार, शिक्षा विभाग राजस्‍थान, सरकार की भूमिका, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, हनुमानगढ़

शहर से करीब 20 किमी दूर से ये बच्चे सुबह फतह स्कूल में परीक्षा देने आए थे।

उदयपुर। ई-मित्र केन्द्र की लापरवाही के चलते शनिवार को अलसीगढ़ क्षेत्र से आए दस बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा से वंचित हो गए। शहर से करीब 20 किमी दूर से ये बच्चे सुबह फतह स्कूल में परीक्षा देने आए थे। बच्चों को साथ लेकर आए शिक्षक देवीलाल ने बताया कि ये बच्चे राजकीय प्राथमिक विद्यालय थिरियाफला के विद्यार्थी हैं। इन्होंने कुछ माह पूर्व इस परीक्षा के लिए अलसीगढ़ में ही ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन किया था, लेकिन तब सर्वर कनेक्ट नहीं होने के कारण आवेदन सबमिट नहीं हो पाए तो ई-मित्र केन्द्र संचालक ने कहा कि वह कल कर देगा, हम उसके भरोसे रह गए। ऐसे में बच्चों के प्रवेश-पत्र नहीं आए हैं। देवी लाल ने कहा कि सभी ने आवेदन के लिए ई-मित्र वाले को 50-50 रुपए भी दिए थे। पार्षद वेणीराम सालवी ने इन बच्चों की मदद करने के लिए पहल की, लेकिन उनका प्रवेश पत्र ही नहीं था। सालवी ने बताया कि वह भी किसी को साथ लेकर परीक्षा दिलवाने ही गए थे, लेकिन वहां इन बच्चों को बाहर देखकर परेशानी सुनी, परन्तु हल नहीं निकल सका। बच्चों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी की थी। यदि वे परीक्षा दे सकते तो उनमें से अधिकतर का चयन हो जाता।

सीए फाइनल में पहली बार ओपन बुक सिस्टम से होगा पेपर

उदयपुर/ जोधपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए फाइनल में पहली बार ओपन बुक सिस्टम पर एग्जाम कंडक्ट करने जा रहा है। मई में होने वाले इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को अनिवार्य विषयों के अलावा स्पेशलाइजेशन के लिए छह में से एक इलेक्टिव विषय को चुनना होगा। इसी इलेक्टिव सब्जेक्ट का पेपर ओपन बुक बेस्ड होगा, जिसमें स्टूडेंट्स नोट्स, मॉड्यूल या बुक लेकर जा सकेंगे और उनकी सहायता से पेपर सॉल्व कर सकेंगे। ये पैटर्न इसलिए शामिल किया गया है, ताकि सीए बनने जा रहा स्टूडेंट्स कॉम्पलेक्स लॉ और वर्किंग को समझ सकें।