Education News 20 September 2017 : सरकारी फीस बीईईओ ने अटकाई

rti Right to education शिक्षा का अधिकार कानून

Education News 20 September 2017 : सरकारी फीस बीईईओ ने अटकाई

Education News डूंगरपुर। निजी स्कूलों में प्रवेशित बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली फीस को बीईईओ अटका कर रखा है। इस कारण वर्ष 2015-16 की दूसरी किश्त अभी तक निजी स्कूलों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में कई निजी स्कूलों को आर्थिक परेशानी हो रही है। वहीं 20 सितम्बर को वर्ष 2016-17 के अपडेट करने हैं। ऐसे में पुराने क्लेम बिल पूरे नहीं हुए हैं, जिसके कारण इस वर्ष के बिल जनरेट करने में परेशानी हो रही है।

शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रत्येक निजी स्कूल में प्रवेशी कक्षा में 25 प्रतिशत बच्चे गरीब, बीपीएल वर्ग के बच्चों को देना होता है। इस प्रवेश की ऑनलाइन जानकारी वेबसाइट पर देनी होती है। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर टीम गठित कर सत्यापन किया जाता है। इस सत्यापन रिपोर्ट के बाद प्रवेशी बच्चों को निर्धारित फीस स्कूल के खातों में जमा होती है। इस फीस को दो किश्त में दिया जाता है। इसके लिए निजी स्कूल को वेबसाइट पर ऑनलाइन क्लेम प्रस्तुत किया जाता है। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के माध्यम से बजट आवंटन किया जाता है। ये बजट जिला कोष कार्यालय में होता है। ऐसे में कोष कार्यालय को बीईईओ से क्लेम बिल ओके होने की रिपोर्ट का इंतजार रहता है। इस वर्ष दूसरी किश्त का भुगतान डेढ़ माह से होने के बावजूद बीईईओ क्लेम बिल पास नहीं कर रहे हैं।

दस ब्लॉक में 459 स्कूलों ने प्रवेश दिया 7606 बच्चों को

दस ब्लॉक में आरटीई के अंतर्गत 459 स्कूले पंजीकृत हैं। इसके वर्ष 2015-16 में निशुल्क प्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिया था। इसमे सत्यापन टीम की ओर से 393 स्कूलों के प्रवेश को सही माना। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से सिर्फ 358 स्कूलों के पैसा देने का आदेश जारी किया हैं। जिसमे भी ट्रेजरी की ओर से 298 स्कूलों को पैसा दिया जाता है।


कलेक्टर ने की शिक्षा सलाहकार मिड-डे मील समिति की बैठक में समीक्षा

चित्तौड़गढ़। सोमवार को जिला निष्पादक, शिक्षा सलाहकार मिड-डे मील की संयुक्त बैठक कलेक्टर इंद्रजीतसिंह के निर्देशन में हुई। बैठक में कलेक्टर ने भैसरोड़गढ़, बड़ीसादड़ी एवं भूपालसागर सहित जिले के विभिन्न शारदे बालिका छात्रावासों में बालिकाओं के कम नामांकन पर नाराजगी जताते हुए सुधार की सलाह दी। एडीएम प्रशासन नारायण सिंह चारण ने मिड-डे मील की समीक्षा करते हुए जिले के 60 स्कूलों में किचन शेड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था या भूमि आबंटन के प्रयास करने सहित 5 भूमिहीन स्कूलों के लिए भूमि की व्यवस्था के प्रयास करने के निर्देश दिए। मिड-डे मील प्रभारी आलोक सिंह राठौड़ ने एसएमएस व्यवस्था की जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ओमप्रकाश शर्मा ने आंगनबाड़ी में प्रवेशित विद्यार्थियों का अंकन उड़ान साॅफ्टवेयर में करने की जरूरत पर बल दिया। एडीईओ (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार ने आदर्श विद्यालय एवं बालिका प्रोत्साहन योजनाओं की समीक्षा की। एडीईओ (प्रारंभिक) गणेशलाल वैष्णव ने एसएमसी, एसडीएमसी एवं अभिभावक शिक्षक बैठक की जानकारी दी। एडीपीसी रमसा सत्यनारायण शर्मा ने शारदे बालिका छात्रावास विभिन्न निर्माण की समीक्षा की। डाईट प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र पालीवाल ने शैक्षिक गुणवत्ता के प्रयासों की जानकारी दी। एडीपीसी एसएसए राजेंद्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, जिला परिषद सदस्य ज्योत्सना चौधरी, शिक्षक प्रतिनिधि रमेश पुष्करना उपस्थित थे।


प्राथमिक और उच्च प्राथमिकों स्कूलों के शिक्षक को 2 माह से वेतन नहीं

सागवाड़ा। ब्लॉक की प्राथमिक और उच्च प्राथमिकों स्कूलों के शिक्षक को करीब दो माह से वेतन नहीं मिला रहा। जिसे लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपकोषाधिकारी अशोक जैन से मिलकर वेतन संबंधी समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में हितेंद्र भट्ट, हेमेंद्र पंड्या, विशाल मेहता, गणेश, राजू, धीरज वैष्णव शामिल थे।


अभिभावकों ने की स्कूल विकास पर चर्चा

चित्तौड़गढ़। जाशमा के विवेकानंद मॉडल स्कूल मालीखेड़ा ब्लाक भूपालसागर क्षेत्र में सोमवार को शिक्षक अभिभावक समिति की बैठक प्रधान सोहनलाल भील की मौजूदगी में हुई। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य हस्तीमल वीरवाल ने बताया कि विद्यालय की वार्षिक योजना एवं विद्यालय के शैक्षिक भौतिक विकास पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। मनोज कुमार राजोरा, कन्हैयालाल गर्ग, संजय सेन, गोपाललाल माली, प्रहलाद प्रजापत, मांगीलाल, भैरूलाल खटीक, राजमल सोनी, रतन सेन, प्रभुलाल टेलर, मुराद मेवाड़ी, पारसमल तातेड़ आदि मौजूद थे।


अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी

चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ऑनलाइन में स्वघोषित आय प्रमाण पत्र को समाप्त करते हुए आय का उदघोषणा प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में मान्य किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थान आय का उदघोषणा प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में अपलोड किया हुआ मान्य करने के साथ ही आवेदन निर्धारित तिथि में आॅनलाइन वेरिफाई करने की कार्रवाई करें।


राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में नागौर को हराकर राजसमंद सहित सात जिला टीमों का सुपरलीग में प्रवेश

राजसमंद। राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 62वीं हॉकी प्रतियोगिता 19 वर्ष, छात्र वर्ग में मंगलवार को कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। जिसमें मेजबान टीम राजसमंद ने नागौर को ३-१ से हराकर सुपरलीग में जगह बनाई। स्पद्र्धा में जयपुर प्रथम ने कोटा को 1-0 से, अजमेर ने दौसा को 17.0 से, हनुमानगढ़ ने चित्तौडगढ़ को 3-0 से, श्री गंगानगर ने झुंझुनंू को 9-1 से, अलवर ने बाड़मेर को 15-0 से, डूंगरपुर ने भरतपुर को 4-0 से, सिरोही ने बीकानेर को 3-0 से, भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा को 13-0 से, सार्दूल स्पोट्र्स बीकानेर ने उदयपुर को 6-2 से पराजित किया। इसी प्रकार अलवर ने चूरू को 7-0 से, पाली ने अजमेर को 2-1 से, चूरू ने कोटा को 6-1 से, हनुमानगढ़ ने अजमेर को 5.0 से, सीकर ने बांसवाड़ा को 3.0 से, सीकर ने सिरोही को 3.1 से तथा मेजबान टीम राजसमन्द ने नागौर को 3.1 से पराजित किया।

यह टीमें पहुंची सुपरलीग में

सुपर लीग में हनुमानगढ़, जोधपुर , अलवर, श्रीगंगानगर, राजसमन्द, टोंक, सार्दुल सपोर्ट बीकानेर व भीलवाड़ा टीमों ने प्रवेश किया।


स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर विधायक-प्रधान ने खाया पोषाहार

उदयपुर। ग्रामीणविधायक फूलसिंह मीणा और गिर्वा प्रधान तखत सिंह शक्तावत ने डोडावली ग्राम पंचायत के जनजाति क्षेत्र पिपलिया गांव का दौरा किया। दोनों ही अचानक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलिया में करीब 11:15 बजे पहुंचे। उस दौरान स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील के तहत पोषाहार खिलाया जा रहा था। विधायक ने वहां पोषाहार चखा, उन्हें लोकी की सब्जी का स्वाद अच्छा लगा तो वे और प्रधान बच्चों के साथ ही एक पंक्ति में जमीन पर बैठकर खाने लगे। विधायक ने पोषाहार की गुणवत्ता की तारीफ की। इसके बाद विधायक ने बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन का महत्व के बारे में बताया। साथ ही स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। विधायक मीणा ने स्कूल में एक अतिरिक्त कमरे का निर्माण कराने, गांव में हैंडपंप-पनघट लगवाने की घोषणा की। इस दौरान स्कूल के शारीरिक शिक्षक किशन सोनी ने विधायक को बताया कि उनके स्कूल की टीम बीते दो साल से जूडो-कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार चैम्पियनशिप हासिल की है तथा जनजाति क्षेत्र की बालिकाएं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर रही हैं। विधायक ने स्कूल में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।