मॉडल स्कूल से 2 लाख रुपए के उपकरण चोरी

robbery

चोरी की वारदात कैमरे में नहीं हुई कैद

आमेट। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 7 मार्च की रात्रि को बदमाशों ने स्कूल के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर करीब 2 लाख रुपए के बिजली उपकरण (equipment) के सामान की चोरी कर ले गए। एएसआई पूरणसिंह ने बताया की स्कूल में 7 मार्च की रात्रि को चौकीदार जोगिंदरसिंह घर जाने के बाद चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़ कार्यालय का ताला तोड़ा। कार्यालय की दराज में रखे हैंडीकैम कैमरा, 2 माइक, माइक सेट, 2 एलसीडी, 1 टेबलेट कम्प्यूटर, 31 सौ रुपए नकद की चोरी करते हुए करीब 2 लाख रुपए के उपकरण (equipment) चोरी कर ले गए। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को जला देने से वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई। प्राचार्य की रिपोर्ट के पर पुलिस ने चौकीदार, स्टाफ सहित आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।

खंड स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी 13 से सालमपुरा में

आमेट। खंड स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्थाप्रधान की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी मंगलवार से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालमपुरा आमेट में होगी। संगोष्ठी में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधान अरविंद कंवर, एसडीएम कालूराम खोड़, तहसीलदार किशन लाल मीणाऊ सहित कई शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहेंगे।