सरकारी विद्यालयों में दो चरणों में होगा प्रवेश, पहला चरण 26 अप्रैल से

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अप्रेल में द्वितीय पखवाड़े में शुरू होगी

बीकानेर। राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से विद्यार्थियों का दो चरणों में प्रवेश होगा। पहला चरण 26 अप्रैल से 9 मई तक होगा, दूसरा चरण 19 जून से 30 जून तक होगा। राजकीय विद्यालयों में कक्षा पांच, आठ व दसवीं की परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों का ठहराव उसी विद्यालय की आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश देते हुए नामांकन वृद्धि के लिए अन्य शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी नव प्रवेश दिया जाएगा। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अप्रेल में द्वितीय पखवाड़े में शुरू होगी। इसके बाद प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्थानीय परीक्षाओं की समाप्ति के बाद 26 अप्रेल से विद्यालय परिक्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं में नामांकन से शेष रहे विद्यार्थियों के चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया जाए। 30 अप्रेल को एसडीएमएसी की साधारण सभा एवं शिक्षक-अभिभावक परिषद् की संयुक्त बैठक आयोजित कर परिक्षेत्र के समस्त चिन्हित विद्यार्थियों का प्रवेश विद्यालय में सुनिश्चित किए जाने के लिए वृहद स्तर पर पारस्परिक विचार विमर्श ठोस कार्य-योजना निर्मित की जाए।

शिक्षा निदेशालय ई मेल से भी भेज सकेंगे शिक्षक तबादलों के आवेदन

बीकानेर। तृतीय श्रेणी अध्यापक अब अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन शिक्षा निदेशक को ई मेल आई डी (greade3transfar@gmail.com) पर भी भेज सकेंगे। राज्य में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों से तबादलों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर करने के आदेश जारी किए थे। भास्कर ने इस मुद्दे को उठाते हुए इससे शिक्षकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। उसके बाद शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बुधवार को आदेश में शिथिलता प्रदान करते हुए शिक्षकों को राहत दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा वे तृतीय श्रेणी अध्यापक जिनकी 6डी हो चुकी है या राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के तहत पदस्थापित हैं। वे माध्यमिक शिक्षा विभाग में अंत: जिला तबादले के लिए आवेदन संबंधित जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से अथवा उनके कार्यालय के अधिकृत ई मेल पर भेज सकेंगे। इसी प्रकार अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा विभाग की ई मेल आईडी पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे।