Hello English Premium (UPER) से सुधरेगा अंग्रेजी का स्तर, मिलेगा सर्टिफिकेट

Hello English Premium (UPER)

Hello English Premium (UPER) से सुधरेगा अंग्रेजी का स्तर, मिलेगा सर्टिफिकेट

राज्य सरकार यूपीईआर (राजस्थान सरकार अप स्किल्स प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश फॉर राजस्थान) प्रोग्राम के तहत एक फ्री एंड्राइड एप्लिकेशन Hello English Premium (UPER) लेकर आया है।

यह बिना किसी टीचर के भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी सिखाएगा। यह एप्लिकेशन कमजोर विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। राज्य में अंग्रेजी विषय में विद्यार्थियों का स्तर बढ़ाने तथा उन्हें नई जानकारियों से अपडेट रखने के लिए यूपीईआर प्रोग्राम कार्य करेगा।

इस एप्लिकेशन के माध्यम से विद्यार्थी आसानी से बिना किसी शिक्षक या व्याख्याता के अंग्रेजी सीख सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इस एप्लिकेशन का नाम हेलो इंग्लिश प्रीमियम एप दिया है। शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही इसे लांच किया है। इस एप का रजिस्ट्रेशन डाउनलोड नि:शुल्क रहेगा। इस एप का यूज करने वाले यूजर की इंग्लिश में कितना सुधार हुआ है इसकी माॅनिटरिंग तीन स्तर की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इसे अपने एंड्रायड मोबाइल में लोड करने के लिए 18002007767 नंबर पर मिस कॉल देना होगा। इसके बाद मोबाइल के इन बाक्स में एक लिंक आएगा। इस लिंक को सर्च करने पर हेलो इंग्लिश प्रीमियम एप्लिकेशन डाउनलोड की जा सकेगी। इसके बाद यूपीईआर एक्सेस कोड डाल कर प्रोफाइल बनाई जाएगी। इसमें नाम, जिला, काॅलेज, मोबाइल नंबर डालने होंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

तीन स्तर पर होगी मॉनिटरिंग

एप के यूजर्स के सुधार की तीन स्तर पर जांच की जाएगी। कालेज, जिला राज्य स्तर पर मानिटरिंग करने के बाद व्यक्तिशः: रैंक भी निकाली जाएगी। इस एप की अहम बात यह होगी कि अध्ययनरत छात्रों के अतिरिक्त आमजन भी अपनी अंग्रेजी सुधार के लिए इस एप का नि:शुल्क प्रयोग कर सकेंगे। इस एप के जरिए अंग्रेजी भाषा, व्याकरण उच्चारण संबंधी ज्ञान के लेसन लिए जा सकेंगे।

तीन माह की ट्रेनिंग के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट

इसएप को डाउनलोड करने वाले यूजर को रोजाना होमवर्क दिया जाएगा जो 24 घंटे में पूरा करना होगा। तीन माह तक लगातार आॅनलाइन क्लासेज चलेंगी। जो यूजर नियमित होमवर्क नहीं करेगा उसे हिदायत देते हुए बाहर कर दिया जाएगा। इस एप से अंग्रेजी विषय की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अंग्रेजी की बारीक से बारीक जानकारी बताई जाएगी। तीन माह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।


एप्‍प को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक की सहायता ली जा सकती है, लेकिन प्रोग्राम को इंस्‍टॉल करने के बाद आपको एक्‍सेस कोड की जरूरत होगी, जो आपको टोल फ्री नम्‍बर 18002007767 पर मिस कॉल करने पर मैसेज के जरिए मिलेगा। यह एप्‍प केवल राजस्‍थान के शिक्षकों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई है और पासकोड के साथ ही काम करेगी।


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.helloenglish.b2b