प्रवेशोत्सव के तहत पेंफ्लेट वितरित किए, रैली भी निकाली

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

फलोदी। नए शिक्षा सत्र 2018-19 में प्रवेशोत्सव के लिए सोमवार को राउमावि छीला द्वारा गांव में पेंफ्लेट वितरित किए गए। विद्यालय के मीडिया प्रभारी राधेश्याम पालीवाल ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों के पास जाकर पेंफ्लेट प्रदान कर अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालयों में करवाने की अपील की। प्रधानाचार्य ब्रदीनारायण मेघवाल ने बताया कि पेंफ्लेट में विद्यालय की सुविधाओं, बोर्ड परीक्षा का परिणाम, लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व विद्यालय में लगे हुए शिक्षकों की योग्यता की जानकारी दी गई है।

लोहावट आंचलिक। जाटाबास में स्कूली छात्रों ने रैली निकाल कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाने का संदेश दिया। राउमावि लोहावट के ओमप्रकाश पाबूसर ने बताया कि प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण में सोमवार को स्कूली छात्रों की रैली को ब्लॉक नोडल अधिकारी नैनाराम जाणी ने रवाना किया। रैली में छात्रों के अलावा भंवरलाल सुथार, व्याख्याता राधाकृष्ण छंगाणी, ओमप्रकाश सियाग, दिनेश मीणा आदि ने कस्बे में ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाने का आह्वान किया।

बालेसर। बिराई व पांचला में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सोमवार को राउमावि पांचला खुर्द में प्रधानाचार्य भंवरलाल सैनी ने वर्ष 2017-18 का सामान परीक्षा योजना का परीक्षा परिणाम घोषित किया। वहीं प्रधानाचार्य, भामाशाह जोगाराम मिस्त्री सहित अतिथियों द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्रसिंह भाटी, संजय जैन, उम्मेद जैन, जिनेश जैन, जिनेश्वर पारख सहित स्टाफ मौजूद थे। वहीं राउमावि बिराई में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चक्रवती चारण ने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों की बैठक आयोजित कर व शिक्षकों को डोर-टू-डोर संपर्क कर सर्वे व रैलियों के माध्यम से अधिकाधिक नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।

बाप। स्थानीय राआउमावि में सोमवार को शिक्षा संगम कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी निदेशालय बीकानेर विरेंद्रसिंह यादव की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में एडीपीसी रमसा सोनिया शर्मा भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। जिला शिक्षा अधिकारी यादव ने अभिभावकों से अपने बालकों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलवाने की अपील की। प्रधानाचार्या उषा बुडानिया ने बताया कि कार्यक्रम में एसडीएमसी/एसएमसी की बैठक, पीटीए, पूर्व विद्यार्थी मंच का गठन कर सभी की सामूहिक बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्कूल का स्थानीय परीक्षा परिणाम भी घोषित किया। परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्थानीय सरपंच द्वारा पुरस्कृत भी किया। प्रवेशोत्सव प्रथम चरण में प्रवेश लेने वाले बालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, कार्तिकेय, एसडीएमसी सदस्य, अभिभावक आदि मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्या बुडानिया ने सभी का आभार जताया।

कापरड़ा। राउमावि कांकेलाव, बिरामी, नया सजाड़ा, भटिंडा, लोलावास , मोडी जोशियान व सजाड़ा के स्कूल में एसडीएमसी, एसएससी, पीटीए की संयुक्त बैठक का आयोजन कर शिक्षा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान परीक्षा परिणाम घोषित किया। राउमावि कांकेलाव में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच सुगना पालीवाल के नेतृत्व में आयोजित समारोह में सुनील विश्नोई, तेजाराम भाटी, उगमराम भाटी, गंगाराम भाटी, भंवरलाल विश्नोई, महेंद्र बिरामी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रधानाचार्य अशोक पंवार द्वारा स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा के पश्चात स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं व विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं प्रदर्शनी लगवाई। कार्यक्रम के अंत में राजकीय स्कूल में नामांकन वृद्धि, अनामांकित व ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए रैली निकाली। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल विश्नोई ने किया।

हरलाया। राउमावि सींवरों की ढाणी सिरमंडी में सोमवार को विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस दौरान अभिभावकों की बैठक हुई, जिसमें विद्यालय में नामांकन बढ़ाने की अपील की गई। प्रधानाचार्य सुरेंद्र बाबू पांडेय ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करवाया। वहीं रामावि हरलाया में भी परीक्षा परिणाम के बाद पत्रक बांट नामांकन बढ़ाने की अपील की गई।