रमसा उपायुक्त ने छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Education Shiksha Vibhag

नारौली डांग। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की उपायुक्त (Deputy Commissioner) सावित्री शर्मा ने बुधवार को पंचायत नारौली डांग के विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया और संस्थाप्रधानों को व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने बुधवार को शारदे छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास के कैम्पस की साफ-सफाई रखने, रमसा के तहत निर्मित कमरों में कक्षाऐं संचालित करने, बिजली ठीक करवाने, टीवी कक्ष में ही लाईब्रेरी बनाने, शौचालयों एवं भवन के क्षतिग्रस्त प्लास्टर की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। छात्रावास में कार्यरत प्लेंसमेंट कार्मिक हैड कुक व भोजन बनाने वाली महिलाओं ने दिसम्बर माह से तथा सहायक वार्डन ने नबम्वर माह से भुगतान नही मिलने की शिकायत की। जिस पर एडीपीसी इन्द्रेश तिवाडी को अतिशीघ्र भुगतान दिलाने का निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त शर्मा ने प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता को नवीन सत्र में मेंटिनेंस के बजट का उपयोग करने से पहले कार्य योजना बनाकर वरीयता से कार्य करवाने का निर्देश दिया। एडीपीसी ने छात्रावास में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए वाटर टैंक बनवाने एवं नवीन नल कनेक्षन करवाने की बात कही। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा कक्ष,रसोईघर,स्टोर रूम, शौचालयों आदि का अवलोकन कर बच्चियों का शैक्षणिक स्तर परखा। वार्डन रीना मीना को छात्रावास परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सहायक निदेशक योगेष उपाध्याय, एडीपीसी इंद्रेश तिवाडी,प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता,वार्डन रीना मीना,शीला गौड आदि मौजूद रहे।