अगले सप्‍ताह आ सकता है 12वीं कला वर्ग का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Rajasthan Board of secondary education RBSE

राजस्थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो सकते हैं। करीब छह लाख कला वर्ग के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। विज्ञान और वाणिज्‍य संकाय की तरह ही कला वर्ग में भी योग्‍यता सूची जारी नहीं की जाएगी।

इस साल कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च के बाद की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

विज्ञान में 92 और वाणिज्‍य में 94 प्रतिशत पास

सीनियर सैकण्‍डरी में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 छात्रछात्राओं में से 2,18,232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि मात्र 19,073 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 4,396 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था।

कोरोना पॉजिटिव होने पर छात्र को सप्लीमेंट्री में मौका

जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।