अप्रशिक्षित अध्‍यापकों के लिए मुक्‍त विद्यालय का डिप्‍लोमा, 30 तक आवेदन

Shiksha vibhag rajasthan education news

अप्रशिक्षित अध्‍यापकों के लिए मुक्‍त विद्यालय का डिप्‍लोमा, 30 तक आवेदन

  • सन्दर्भ : अप्रशिक्षित सेवारत/अध्यापनरत अध्यापक
  • डिप्लोमा कोर्स : D.EL.ED. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन)
  • अंतिम तिथि (D.El.Ed.) : 30 सितम्बर, 2017
  • अंतिम तिथि (Sr.Sec.) : 15 सितम्बर, 2017

अप्रशिक्षित अध्यापक = जिनके पास B.Ed. अथवा BSTC अथवा STC अथवा D.El.Ed. अथवा समकक्ष पाठ्यक्रम की डिग्री/डिप्लोमा नहीं है

राजकीय एवं निजी विद्यालयों में वर्तमान में अध्यापन कार्य करवा रहे समस्त अप्रशिक्षित अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि किसी भी शिक्षण संस्थान में मार्च 2017 के पश्चात् कोई भी अप्रशिक्षित अध्यापक कार्य नहीं कर सकेंगे. केंद्र सरकार (MHRD) के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (NIOS) द्वारा ऐसे अप्रशिक्षित कार्मिकों हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हुए दो वर्षीय D.EL.ED. पाठ्यक्रम की व्यवस्था की है जिसके ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30  सितम्बर, 2017 है.

यह पाठ्यक्रम लेवल-1 अध्यापक की पात्रता के समकक्ष मान्य है जिसके लिए हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी/समकक्ष (10+2) में 50% (सामान्य वर्ग हेतु 50% तथा SC, ST, OBC & PH हेतु 45%) या अधिक प्राप्तांक आवश्यक हैं तथा विद्यालय के पोर्टल (शाला दर्शन/शाला दर्पण/आर.टी.ई. पोर्टल) पर अप्रशिक्षित अध्यापक के रूप में नाम होना भी आवश्यक है जिसे रजिस्ट्रेशन के पश्चात् शाला प्रधान द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जायेगा.

जिन अध्यापकों के हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी/समकक्ष (10+2) में 50% / 45% से कम अंक हैं तो वे भी उक्त पाठ्यक्रम हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे किन्तु उन्हें सीनियर सेकेंडरी हेतु भी इसी वेबलिंक पर रजिस्ट्रेशन (अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2017) करवाना होगा किन्तु सीनियर सेकेंडरी के समस्त विषयों हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य नहीं है.

अर्थात केवल उन्ही विषयों (अधिकतम चार विषयों) का चयन किया जाना है जिनमें 50% / 45% से कम प्राप्तांक हैं. जिसकी परीक्षा अक्टूबर, 2017 में होगी, जिन विषयों में 50% / 45% या उससे अधिक प्राप्तांक पहले से ही हैं तो उनकी क्रेडिट इस श्रेणी सुधार की परीक्षा की अंकतालिका में जोड़ दी जाएँगी.