उदयपुर : नींव अभियान- अभिभावक-शिक्षकों ने किया स्कूल विकास पर मंथन, विद्यार्थियों के हित में रखी अपनी बात
उदयपुर : जिले के सरकारी स्कूलों के हालात जानने और उनमें सुधार करने की दृष्टि से राजस्थान पत्रिका के नींव अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में अभिभाभवक-शिक्षक बैठक हुई। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के जागरूक लोगों ने भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उदयपुर शहर के राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च मा.वि., रेजीडेंसी, राजकीय गुरू गोविंदसिंह उमावि और राजकीय उमावि गोवर्धनविलास में बैठकें हुईं। बैठक में स्कूल के शिक्षक, भवन, शौचालय, पानी, खेल मैदान, परीक्षा परिणाम, स्कूल का विकास व स्कूल से संबंधित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के लिए क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोगों की टीम स्कूल प्रभारी की सहमति से तैयार करने का भी प्रस्ताव लिया गया।
अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए भामाशाह व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से पहल कराई जाएगी। बैठक में बच्चों के लर्निंग लेवल सुधार के प्रयासों पर भी मंथन किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र पंचोली सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और अभिभावकों ने भाग लिया।