उदयपुर : परीक्षा देते पकड़ा मुन्ना भाई
उदयपुर : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय की परीक्षा में पुलिस ने भूपालपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक मुन्ना भाई को पकड़ा।
परीक्षा के दौरान दोपहर को वीक्षक ने रोल नम्बर 102340 के अभ्यर्थी सुरेन्द्र सिंह की जांच की। जांच में सुरेन्द्र की जगह जाखल सांचोर जालोर निवासी विजयपाल पुत्र जगदीशचंद विश्नोई बैठा मिला। पुलिस ने उसके आडी की जांच की तो प्रवेश पत्र पर सुरेन्द्र का फोटो लगा मिली जबकि आधार कार्ड में विजयपाल का फोटो था।
फोटो में मिलान नहीं होने पर वीक्षक को संदेह हुआ, उनसे हस्ताक्षर की जांच की तो वो भी अलग निकले। केन्द्राधीक्षक सुनीता बोरीवाल की सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की तो विजयपाल घबरा गया। उसने सुरेन्द्र की जगह फर्जी तरीके से परीक्षा देना कुबूल किया। पुलिस अभी उससे पूछताछ में जुटी है।
ऐसा क्या हुआ की कई परीक्षार्थी नहीं दे पाए परीक्षा
पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा रविवार को उदयपुर में 40 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में नकल और अनियमितता के कई मामले सामने आए। परीक्षा में गणित के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। उदयपुर से परीक्षा के लिए 14,585 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 10,912 ने परीक्षा दी, 3673 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे। 74. 82 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रदेश स्तरीय परीक्षा होने से अभ्यर्थी सेंटर पर पहले ही पहुंच गए। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी उत्तर सही या नहीं इस बारे में चर्चा करते नजर आए।
परीक्षा केंद्रों पर रही कड़ी निगरानी
सभी 40 सेंटर पर अनुचित साधनों उपयोग को लेकर वीक्षक मुस्तैद नजर आए। सरकारी आईडी देखने के बाद परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया गया। प्रश्न पत्र वितरण होने के बाद परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर मिलाए गए। परीक्षा केंद्रों पर वीडियों रिकॉडिंग भी कराई गई। फ्लाइंग स्क्वायड की टीमों ने केंद्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया।