छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑन-लाईन आवेदन के संबंध में प्रशिक्षण 3 जनवरी से

Eduction Scholarship student scholarship

छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑन-लाईन आवेदन के संबंध में प्रशिक्षण 3 जनवरी से

छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑन-लाईन आवेदन के संबंध में प्रशिक्षण 3 जनवरी से जयपुर, 29 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर सुगमता से ऑन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए 03 जनवरी 2017 से प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला परिषद के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (ग्रामीण), जिला परिषद जयपुर श्री चन्द्र शेखर चौधरी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित राजकीय निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए दोपहर 12 से 2 बजे तक एवं शहरी क्षेत्र की संस्थाओं के लिए प्रातः 10 से 12 एवं अपराह्व 3 से 5 बजे तक दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में शिक्षण संस्थान से एक सूचना सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर/छात्रवृत्ति लिपिक एवं प्रभारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।