कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 4 अक्टूबर को
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।
कलेक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक वीडियोग्राफर नियुक्त किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जाएगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट भवानी सिंह पालावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा को उपसमन्वयक प्रथम एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसएसए रविन्द्र कुमार शर्मा को उपसमन्वयक द्वितीय नियुक्त किया गया है।
संपूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। प्रश्न पत्रों को कार्यक्रम के अनुसार वितरण की व्यवस्था के लिए कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के नियमित निरीक्षण के लिए 2 सतर्कता दल बनाए गए हैं। तथा 9 केन्द्राधीक्षक 13 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
परीक्षाके लिए मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नंबर 223 में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यह 3 से 4 अक्टूबर तक संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07432-230443 हैं।