अभी सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन डेट बढ़ाई है। इससे पहले कॉलेज में एडमिशन की आखिरी तारीख 9 जुलाई निर्धारित थी, जिसको आगे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया था। सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट नहीं आने के कारण एक बार फिर तारीख बढ़ाई गई है।कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने एक लेटर जारी कर फर्स्ट ईयर में एडमिशन की डेट बढ़ाकर 25 जुलाई तक कर दी है।