डूंगरपुर : खेल प्रतिभा को निखारकर जिले का नाम रोशन करें – पीएचईडी राज्यमंत्री
डूंगरपुर : खेल प्रतिभा को निखारकर अपने जिले का नाम राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। यह आह्वान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री श्री सुशील कटारा ने डूंगरपुर जिले के धंबोला में क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाडियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को मंच मिलता है और वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर इसे ओर ज्यादा निखारने के लिए प्रयत्न कर सकते हैं।
इस अवसर पर पीएचईडी राज्य मंत्री श्री कटारा ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करते हुए राज्य में पेयजल की समस्या का समाधान करने के हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय कम और चुनौतियां ज्यादा है परंतु पूरे राज्य तथा जिले में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान हेतु ऎसी कोशिश करेंगे कि आने वाली पीढ़ियों को सौगात मिल सकें।
समारोह में डूंजिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात ने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं का स्मरण करते हुए खिलाड़ियों को क्रिकेट में सचिन एवं धोनी की तरह कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य मंत्री श्री कटारा द्वारा पेयजल समस्या के समाधान की ओर भी ध्यानाकर्षण किया। समारोह के उपरांत पीएचईडी राज्य मंत्री ने मधु दुग्ध डेयरी का उद्घाटन भी किया तथा आयोजित समारोह में भाग लिया। इस दौरान समाजसेवी श्री वेलजी पाटीदार, श्री गोर्धनलाल पाटीदार, श्री दीनदयाल सिंह चौहान, सरपंच श्री नागरिया पंचेला रामलालजी सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
डूंगरपुर में शैक्षिक भ्रमण हेतु दिखाई हरी झंड़ी
कटारा ने गुरूवार को डूंगरपुर में आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उप जिला शिक्षा अधिकारी शिल्पा मीणा ने बताया कि डूंगरपुर जिले के जनजाति आश्रम छात्रवासों के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं के दल को पीएचईडी राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
उन्होंने बताया कि कुल दस बसों में इन दलों के साथ प्रभारी वार्डन एवं अन्य कार्मिकों को व्यवस्थाओं के अनुरूप नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को ऎतिहासिक, पुरातात्विक एवं संस्कृति से रूबरू कराना है। पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान ये दल उदयपुर, चित्तौड़, कोटा, बूंदी, भरतपुर, जयपुर का भ्रमण कर डूंगरपुर पहुंचेंगे