चित्तौड़गढ़ : शिक्षा का स्तर जांचने के लिए होगा सर्वे
चित्तौड़गढ़ : प्रदेशमें शिक्षा की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए असर सर्वे शुरू होगा। यह सर्वे जिले में सोमवार से ही शुरू होगा। इसके तहत जिले के 30 गांवों की शैक्षणिक स्थिति की रिपोर्ट बानगी के तौर पर तैयार की जाएगी। इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में अब भी नवाचारों के लिए क्या किए जाने की आवश्यकता है, शिक्षा से वंचित बच्चों को किस तरह से स्कूलों से जोड़ना है। यह रिपोर्ट जिला एवं राज्य सरकार के नीति निर्धारकों को भेजी जाएगी।
प्रदेश में होने जा रहे इस सर्वे को असर सर्वे (अनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट)नाम दिया है। प्रदेशभर में यह सर्वे दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। प्रत्येक जिलों के चुनिंदा गांवों में सर्वे में शिक्षा के क्षेत्र को विशेष फोकस रखा जाएगा है। कारण कई सर्वे के दौरान अब तक सामने आया कि प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिए अभी भी नवाचारों की आवश्यकता है। अधिकारियों एवं विविध एनजीओ की रिपोर्टों के अनुसार अभी भी सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा दो के स्तर की जोड़ बाकी तथा सही प्रकार से किताब भी पढ़ना नहीं आती है। प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
पूरे गांव का डाटाबेस भी तैयार होगा
चयनित स्कूलों के साथ-साथ उस गांव का पूरा डाटा बेस तैयार होगा। इसमें गांव में सड़कों, बिजली, डाकघर, बैंक, राशन की दुकान, अस्पताल सरकारी एवं प्राइवेट, कंप्यूटर सेंटर, गांव में सौर ऊर्जा का प्रयोग, निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं परिवारों तक का भी सर्वे होगा। कट्स के सहायक समन्वयक मदनगिरी ने बताया कि सर्वे में गांव के घरों की संख्या, जांच किए घरों की संख्या, बंद घरों की कुल संख्या, गांव के बच्चों की स्थिति, भौगोलिक एवं पर्यावरण स्थिति भी शामिल होगी। इससे पूरे गांव की तस्वीर सामने जाएगी। यह सर्वे जिला प्रशासन सहित विविध विभागों के लिए भी उपयोगी साबित होगा।
इन गांवों में होगा सर्वे
कट्स के सहायक समन्वयक मदनगिरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ ब्लाक के बोदियाना, घटियावली, घोसुंडा, सिंहालिया, बड़ीसादड़ी के बांसी, चंद्राखेड़ी, निकुंभ, बेगूं के चांवडिया, कंवरपुरा, भदेसर के धनेत, नन्नाणा, सूरखंडा, भैंसरोडगढ़ के बोझाराखुर्द, देवपुरा, खरनई, भूपालसागर के कांकरवा, निलोद, डूंगला के गुमानपुरा, नंगावली, गंगरार के जवासिया, सालरिया, कपासन के बनाकियाकलां, जीतिया, निम्बाहेड़ा के अरनोदा, चंद्रखेड़ा, कदमाली, राशमी ब्लाक के डींडोली एवं सांखली गांव का सर्वे होगा।