जयपुर : छात्रवृति हेतु 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
जयपुर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन मांगे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री कमर उद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करना है छात्रों की छात्रवृति विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को फारवर्ड की जायेगी विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाओं को फारवर्ड करने के लिए उनका पंजीयन, यूजर आई.डी. व पासवर्ड होना आवश्यक है जो अस कार्यालय से प्राप्त होगा।
अतः जयपुर जिले के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय एवं संस्थाऎं अपना रजिस्टे्रशन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास शिप्रापथ सेक्टर 7 मानसरोवर जयपुर के दूरभाष नम्बर 0141-2785723 में करवाकर वहा से यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।
जो संस्था प्रधान रजिस्टे्रशन यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं करेगें वे छात्रवृति के आवेदन फारवर्ड नहीं कर सकेगें तथा छात्रों को छात्रवृति नहीं मिलने कर समस्त जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।