छात्रसंघ चुनाव परिणाम : राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पवन

Shiksha vibhag rajasthan education news

छात्रसंघ चुनाव परिणाम : राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पवन

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आन शुरू हो गए हैं। राजस्थान युनिवर्सिटी के चुनावी मुकाबले में अध्यक्ष पद पर बागी पवन यादव ने जीत हासिल की। उन्होंने एक निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। 2656 वोटों से एबीवीपी के संजय माचेड़ी के हराया। उपाध्यक्ष पद पर महिला चौधरी। वहीं जनरल सेक्रेटरी बद पर मनीष मीणा और महासचिव पद पर मानवेंद्र बूडानिया ने जीत हासिल की। जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में जहां आकाश राठौर अध्यक्ष चुने गए। वही राजस्थान कॉलेज में महेंद्र देगड़ा ने जीत हासिल की। वही महारानी कॉलेज में नेहा हादव ने जीत हासिल की।

पहली बार 7 दिन बाद आएंगे नतीजे

छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को हुए थे। पहली बार चुनाव और परिणाम के बीच 7 दिन का अंतराल दिया गया है। इससे पहले चुनाव के दिन ही नतीजे आते थे। इस बार 23662 में से 12205 छात्रों ने वोटिंग की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के लिए 26 उम्मीदवार हैं।

जयपुर कॉमर्स कॉलेज के परिणाम

  • अध्यक्ष- आकाश राठौर
  • उपाध्यक्ष- रोहित मीणा
  • जनरल सेक्रेटरी- मनोज मीणा
  • ज्वॉइंट सेक्रेटरी- तन्मय जैन

जयपुर राजस्थान कॉलेज के परिणाम

  •  अध्यक्ष – महेंद्र देगड़ा
  • उपाध्यक्ष- शिवप्रसाद
  • जनरल सेक्रेटरी- राहुल शर्मा
  • ज्वॉइंट सेक्रेटरी- आकाश मीणा

महारानी कॉलेज

  •  अध्यक्ष- नेहा यादव
  • उपाध्यक्ष- जेबू निशा
  • जनरल सेक्रेटरी- संगीता सेन
  • ज्वॉइंट सेक्रेटरी- पूनम

भरतपुर के आरडी गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी की अनुराधा कुमारी अध्यक्ष पद पर विजयी रहीं। अनुराधा ने छात्र संघर्ष युवा मोर्चा की मंजीत कौर को हराया। अनुराधा को 1060 वोट तो मंजीत को 157 वोट ही मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर बबीता कुमारी विजयी रहीं। महासचिव पद पर श्रुति सिंह व संयुक्त महासचिव पद पर रेनू कुमारी विजयी रहीं।

  • अलवर विधि महाविध्यालय में ABVP के रिपुसुदन जीते।
  • कोटा के विधि कॉलेज से अध्यक्ष पद पर निर्दलिय प्रत्याक्षी प्रवीण ने जीत हासिल की है।
  • पाली के विधि कॉलेज से ABVP के अरुण चौहान को जीत हासिल हुई है।
  • जयपुर संस्कृत युनिवर्सिटी में ABVP पैनल को जीत हासिल हुई है। जिसमें अनुराग शर्मा अध्यक्ष बने।
  • दौसा राजकीय सिकराय कॉलेज से निकिता मीणा ने जीत हासिल की।
  • कोटा युनिवर्सिटी में ABVP के पिंकेश मीणा ने जीत हासिल की है।
  • बाड़मेर एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा। यहां तनूजा चारण ने जीत हासिल की।