जल्द भरें विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के आवेदन, विभागवार 22 पदों पर होगी भर्ती
अजमेर : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है। विभागवार 22 पदों के लिए 10 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय मौजूदा वक्त 17 शिक्षकों के भरोसे संचालित है। इनमें 15 प्रोफेसर और 2 रीडर शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने 22 पदों के लिए गुरुवार तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
राज्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, आर. के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, सोफिया कॉलेज, दयानंद कॉलेज सहित राजस्थान विश्वविद्यालय, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय सहित कई निजी संस्थाओं के शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकालने के बाद दस्तावेजों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन 15 नवम्बर को शाम 4.30 बजे तक जमा करा सकेंगे।
इन विभागों में हेागी भर्ती (विवि के अनुसार)
प्रोफेसर-बॉटनी, इकोनॉमिक्स, प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री, जूलॉजी (1-1 पद)
रीडर-बॉटनी (2), इकोनॉमिक्स (1), भूगोल (1), इतिहास (2), गणित (1), राजनीति विज्ञान (2), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी (2)
लेक्चरर-कम्प्यूटर एप्लीकेशन (1), भूगोल (1), प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी (1)