डिजिटल पेमेंट के मिशन मोदी में उतरे स्कूली छात्र

currency ban 500 and 1000 rupee bill

डिजिटल पेमेंट के मिशन मोदी में उतरे स्कूली छात्र

जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मुरादाबाद में हुई भाजपा महापरिवर्तन रैली में देशवासियों को डिजिटल पेमेंट पर जागरूक करने की जिम्मेदारी नौजवानों को सौंपी उसके ठीक अगले ही दिन शहर के लोगों ने कुछ स्कूली छात्रों को अपने बीच डिजिटल टीचर के रूप में उपस्थित पाया।

नैनीताल स्थित स्कूल के छात्रों ने रामगंगा विहार में डिजिटल पेमेंट साक्षरता शिविर आरंभ किया। काफी संख्या में लोगों ने मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड के जरिये पेमेंट करने की बारीकियां इन छात्रों से सीखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में संबोधन के दौरान कहा था कि देश में चालीस लाख लोग स्मार्ट फोन धारक हैं।

अगर यह सभी फोन से ही पेमेंट करना शुरू कर दें तो कैशलेस सिस्टम अपनाने की दिशा में यह बहुत अहम होगा। डिजिटल के मामले में स्मार्ट युवा सभी लोगों को इस बारे में जागरूक करने का बीड़ा उठाएं। प्रधानमंत्री के इस आह्वान का युवाओं पर असर अगले ही दिन देखने को मिला। रविवार को रामगंगा विहार में पीएनबी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने नैनीताल के नौकुचियाताल स्थित टेंपलटन एकेडमी इंटरनेशनल के छात्रों ने डिजिटल पेमेंट जागरूकता शिविर लगाया।

कक्षा 12 के विनायक, शुभ, कक्षा 10 के छात्र कार्तिक आदि ने स्टाल पर पहुंचे लोगों को मोबाइल बैंकिंग सिखाई। डेबिट कार्ड से खरीदारी करने का तरीका बताया। इन छात्रों ने बताया कि नोटबंदी के बाद स्कूल की तरफ से देश के सत्रह शहरों में इस तरह के शिविरों की शुरुआत की गई है। ये चारों छात्र मुरादाबाद के हैं इसलिए उन्हें अपने शहर में यह शिविर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छात्रों ने बताया कि शिविर दो हफ्ते तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी युवाओं से देश के सभी लोगों को डिजिटल पेमेंट के बारे में सिखाने के लिए कहा है। इसलिए, हमें यहां इस शिविर की शुरुआत करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इसलिए कि हम विमुद्रीकरण के बाद उनके मिशन में शामिल हुए हैं और इससे हमें देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने की मुहिम में भागीदार बनने का मौका मिल रहा है।