डूंगरपुर : रामसा के छात्रावासों में विकास के लिए मिले 20 लाख रुपए

Shiksha vibhag rajasthan education news

डूंगरपुर : रामसा के छात्रावासों में विकास के लिए मिले 20 लाख रुपए

डूंगरपुर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से डूंगरपुर में पांच छात्रावासों के लिए 20 लाख की राशि एडवांस में उपलब्ध कराई है। जिससे वर्ष पर्यन्त तक हॉस्टल में आवश्यक खर्च के लिए पैसों की कमी नहीं रहेगी।

रामसा के तहत मां शारदे बालिका छात्रावास के माध्यम से बालिकाओं के रहकर अध्ययन की सुविधा होती है। इसमें बालिकाओं के खाने-पीने, रहने और अन्य प्रतिदिन की आवश्यकता के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस राशि के लिए हर वर्ष शिक्षा विभाग के बजट पास होता है। इसी जिसमें प्रत्येक हॉस्टल के लिए 4 लाख की राशि आवंटित की जाएगी।

100 छात्राओं के लिए दिया बजट

हॉस्टल में रहने वाली 100 बालिकाओं के खाद्य सामग्री के अलावा टूथपेस्ट, ब्रश, टॉवेल, कपड़े, कंघा, सिर का तेल, क्रीम और प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्री का पैसा सरकार ने उपलब्ध कराया हैं। इसके साथ ही बालिकाओं को हॉस्टल में अध्ययन के समय छोटी-मोटी स्टेपलर पिन, चार्ट और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी।

हॉस्टलों के वर्ष पर्यन्त रोजमर्रा की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए करीब 20 लाख की राशि प्राप्त हो गई। जिसमें पांच हॉस्टलों को 4 लाख के हिसाब से आंवटन कर रहे हैं। जिससे बच्चियों को बेहतर दिनचर्या रह सके।

-हेमंत पंडया,एडीपीसी रामसा डूंगरपुर।


चौरासी क्षेत्रों की स्कूलों के लिए 80 लाख रुपए मंजूर

डूंगरपुर। राज्य मंत्री सुशील कटारा की अनुशंसा पर चौरासी क्षेत्र की स्कूलों में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 80 लाख रुपए मंजूर किए गए है। मंत्री के निजी सहायक मनमोहन यादव ने बताया कि चौरासी विधानसभा में राउमावि रेटा, झरनी, झलाई और सीमलवाड़ा में 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। रमसा कार्यकारी एजेंसी होगी।