डूंगरपुर : MDM का SMS नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
डूंगरपुर : पोषाहारका (MDM Mid Day Meal) एसएमएस (SMS) नहीं करने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने डीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं। इसमें बताया कि गया कि जो भी संस्थाप्रधान अपने स्कूलों से पोषाहार का एसएमएस नहीं कर रहे हैं उनको चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे संस्थाप्रधानों को पहले नोटिस देने की कार्रवाई होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग अब जल्द ही एसएमएस नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करेगा।
दरअसल पोषाहार व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि बच्चों को पोषाहार दिए जाने के बाद कितने बच्चों ने उपस्थित होकर पोषाहार लिया उनकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जानी थी। अक्सर निरीक्षणों में पोषाहार व्यवस्था में गड़बडिय़ां सामने रही थीं।
इसमें देखने में रहा था कि बच्चों की उपस्थिति कम होते हुए भी रजिस्टर में अधिक बच्चों का पोषाहार बनाना बताया गया। ऐसे कई मामले जिले में सामने चुके हैं। इन्हीं मामलों को देखते हुए ही शिक्षा निदेशक ने अब पारदर्शिता रखने के लिए प्रतिदिन शिक्षकों को एसएमएस करने के निर्देश दिए थे। जैसे ही पोषाहार का वितरण होता है उसके तुरंत बाद बच्चों की संख्या और पोषाहार की पूरी डिटेल पोर्टल पर एसएमए करनी होती है।