धौलपुर : पेपर अंकतालिका तैयार कराना बोर्ड की जिम्मेदारी

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

धौलपुर : पेपर अंकतालिका तैयार कराना बोर्ड की जिम्मेदारी

धौलपुर : राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 8वीं बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने उसे प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने और अंकतालिकाओं का मुद्रण कराकर संबंधित जिलों को प्रेषण करने के लिए एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि तत्कालीन शासन सचिव प्रारंभिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि 8वीं कक्षा के लिए वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का प्रमाण-पत्र माध्यमिक बोर्ड द्वारा मुद्रित कराया जाएगा।


धौलपुर : विज्ञान प्रभारी करेंगे बच्चों का प्राथमिक उपचार

धौलपुर : स्कूलोंमें विद्यार्थियों के चोट लगने पर अब विज्ञान प्रभारी उनका प्राथमिक उपचार करेंगे। इसके लिए स्कूल में फ़र्स्ट एड बाॅक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल में यह सुविधा रखें। फ़र्स्ट एड बॉक्स में आवश्यक दवाइयां होनी चाहिए। इनकी सार संभाल की जिम्मेदारी विज्ञान प्रभारी की होगी। इसके अलावा माह में एक बार संस्था प्रधान स्वयं भी दवाइयों की जांच करेंगे।