राज्य सरकार ने नवक्रमोन्नत विद्यालयों में कक्षा नौ और ग्यारह के साथ कक्षा दस और बारह की कक्षाएं भी शुरू करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिए हैं।
शासन उप सचिव कमलेश आबूसरिया ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी एक परिपत्र में इस आशय की स्वीकृति दी है कि सत्र 2018-19 में क्रमोन्नत हुए राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ तथा कक्षा ग्यारह के साथ कक्षा दस और कक्षा बारह की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। परिपत्र में बताया गया है कि पूर्व में जारी की गई शेष शर्तें यथावत रहेंगी।