नाबालिग छात्रा से शिक्षक करता था अश्लील हरकतें

Girls molestation in school

नाबालिग छात्रा से शिक्षक करता था अश्लील हरकतें

एक कलयुगी अध्यापक नाबालिक छात्रा से कई महीनों से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ कर परेशान करता रहा, लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने छात्रा के साथ की अपनी एक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी।

फोटो अपलोड होने के बाद बात पूरे गांव में फैल गई और नाबालिक छात्रा के परिवार तक भी पहुंची, जिस पर छात्रा के परिवार ने सुरपालिया थाने में कलयुगी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार अध्यापक सोहनलाल मेघवाल को पुलिस ने जायल में न्यायिक मजिस्ट्रेट कालूराम के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि जायल ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोडू में कार्यरत शिक्षक सोहनलाल मेघवाल निकटवर्ती गांव आकोड़ा का निवासी है। साथ ही लंबे समय से इस विद्यालय का कार्मिक है, सोहनलाल ने आठवीं की एक नाबालिक छात्रा की अपने साथ खींची तस्वीर को दिल के सिंबल में लगा फेसबुक पर शेयर कर दी।

ग्रामीणों का कहना था कि इस स्कूल के अन्य अध्यापक भी आरोपी सोहनलाल के सहयोगी हैं। तालाबंदी के दौरान डोडू के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ. मंजू बाघमार के खिलाफ भी नारेबाजी की मौके पर पहुंची जिला शिक्षा अधिकारी रजिया सुल्ताना ने संस्था प्रधान सवाईनाथ सिद्ध व भुगानाराम मेघवाल और मुकनाराम मेघवाल को एपीओ कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

इनमें से मुकनाराम मेघवाल अपने राजनीतिक रसूखातों के चलते लंबे समय से नियम विरूद्ध जायल बीईईओ आफिस में डेपुटेशन पर था, लेकिन हाल ही में एक विवाद के चलते वहां से डेपुटेशन हटा डोडू भेज दिया गया था।


छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बियानी गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने यहां एक शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए कॉलेज कैंपस में परिजनों को बुला लिया।

विद्याधर नगर स्थित बियानी कॉलेज के इस मामले की सूचना परिजनों ने विद्याधर नगर थाना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। छात्राओं के आरोपों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी।

यह पूरा घटनाक्रम करीब दो घंटे चला। शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली छात्राएं पुलिस और परिजनों के आने के बाद खुलकर सामने नहीं आईं। उधर, पुलिस ने छात्राओं के परिजनों और कॉलेज प्रबंधन दोनों का पक्ष सुनने के बाद समझाइश कर मामला शांत करवाया।

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक छात्रा ने बताया कि शिक्षक आए दिन उन्हें परेशान करते हैं। पर्सनल मोबाइल नंबर मांगते हैं और गंदे इशारें भी करते हैं। हालांकि इन आरोपों से शिक्षक ने साफ इनकार कर दिया। उधर, पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।