पहली तारीख को अब ये शिक्षक भी खुश होंगे
पंचायत राज और सर्वशिक्षा के शिक्षकों के लिए अब एकमुश्त बजट
बीकानेर। पंचायत राज व एसएसए के शिक्षकों को एकमुश्त बजट जारी नहीं किया जाता था, इसके चलते इन शिक्षकों की तनख्वाह कभी पहली तारीख को नहीं बन पाती थी, कई बार तो दिनों, हफ्तों और कुछ मामलों में महीनों तक की देरी हो जाती थी। इस समस्या के समाधान के लिए अर्से से शिक्षक एकमुश्त बजट की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें समय पर वेतन मिल जाए।
शिक्षकों की वेतन के लिए एकमुश्त बजट जारी करने की वर्षों पुरानी मांग सरकार ने मान ली है। अब इन शिक्षकों को भी माह की पहली तारीख को वेतन मिलने लगेगा। पंचायतराज व एसएसए के शिक्षकों का वेतन ऑनलाईन करने की प्रक्रिया जारी हुई है। अब अक्टूबर माह का वेतन भी ऑनलाईन मिलेगा।
शिक्षक ध्यान रखें..
1 SSA व PD से ऑफलाईन वेतन ले रहे समस्त शिक्षक अपना डाटा फॉर्म अविलम्ब बीईईओ कार्यालय में जमा करवाएं।
2. डाटा फार्म को सावधानीपूर्वक त्रुटि रहित भरें अन्यथा फीड होने के बाद संशोधन करवाना मुश्किल प्रक्रिया है।
3. डाटा फॉर्म के साथ एक खाली क्रोसड चैक लगाना है जो उस खाते का हो जिसमें आपका वेतन जमा होता है।
4. आजकल चैकबुक के प्रत्येक चैक पर खाता संख्या व खाता धारक का नाम प्रिंटड होता है।
5. चैक के ऊपर अपनी आईडी RJGA……..वाली लिखें , अन्य कुछ भी न लिखें . दो लम्बी लाईनें आरपार खींचकर क्रोस कर देवें।
6 चैक के पीछे अपना वेतन हैड लिखें।
7. आजकल चैकबुक, खाताधारक के दिये पत्ते पर सीधे घर पर आती है जिसमें आवेदन के बाद 8-10 दिन का समय लग जाता है, अत: तुरन्त चैकबुक के लिए आवेदन करें।