पाली : 15 स्कूलों में पसरेगा सन्नाटा
पाली : प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत चल रहे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को लगातार मर्ज किया जा रहा है। मई में 49 विद्यालयों को मर्ज किया गया था। अब 15 विद्यालयों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षण के बाद मर्ज होने योग्य बता दिया है।
जबकि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से जिले के 75 विद्यालयों को मर्ज करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। वर्ष 2014 में 550 विद्यालयों को पहले ही मर्ज किया जा चुका है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कुछ वर्ष पहले तक 2000 विद्यालयों की संख्या घट कर 1287 ही रह गई है।
यह है कारण
जिन विद्यालयों को मर्ज करने का प्रस्ताव सरकार की ओर से भेजा गया है। उनमें विद्यार्थियों का नामांकन कम है। कई विद्यालयों में 15 व 30 के करीब ही है। कई विद्यालयों में तो बच्चों की संख्या 10 से भी कम है। जिला शिक्षा अधिकारी ओर से योग्य मर्ज होने योग्य माने गए विद्यालयों के प्रस्ताव में सिर्फ रूपावास स्थित स्कूल का नामांकन पहली से पांचवीं तक 18 व छठी से आठवीं तक 13 है।
निदेशक ने 0, 0-15 व 30 से कम नामांकन वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रस्ताव मांगे थे। हमें सरकार की ओर से प्राप्त सूची का परीक्षण कर मर्ज होने योग्य 15 विद्यालयों की सूची भिजवाई है।
गोरधनलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, पाली
ये विद्यालय मर्ज हो सकते हैं
उप्रावि बोरावली ढाणी, बाली
उप्रावि मनावतों की भाली, जैतारण
उप्रावि भोमियाजी का आेरण रामावास कलां, जैतारण
उप्रावि बेरा सेदरिया, मारवाड़ जंक्शन
उप्रावि बेदरा की ढाणी, सोजत
बालिका उप्रावि रूपावास, पाली
उप्रावि सेसली मार्ग, बाली
उप्रावि वीएन हाउसिंग बोर्ड, सुमेरपुर
प्राथमिक विद्यालय, हाथी नाड़ा, जैतारण
प्राथमिक विद्यालय साधुजी की ढाणी, जैतारण
प्राथमिक विद्यालय पदम सागर पातूस, जैतारण
प्राथमिक विद्यालय रामदेवजी की ढाणी, जैतारण
प्राथमिक विद्यालय बेरा झालरा चिरपटिया, मारवाड़ जंक्शन
प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती, मारवाड़ जंक्शन
प्राथमिक विद्यालय जोधों की ढाणी, पाली