राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित 171 अभ्यर्थियों को 30 जून तक कार्यग्रहण करना है।
माध्यमिक शिक्षा की संयुक्त निदेशक नूतम बाला कपिला ने यहां जारी प्रेसनोट में बताया है कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में गैर अनुसूचित क्षेत्रों के 141 तथा अनुसूचित क्षेत्रों के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 19 जून को संबंधित माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगी। चयनित अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से जिला आवंटन तथा पदस्थापन के आदेश प्राप्त कर सकते हैं।