बांसवाड़ा : तृतीय श्रेणी शिक्षक : जल्द मिलेगा नियुक्ति का तोहफा
बांसवाड़ा : जिले में जिला परिषद की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के रिजर्व पदों पर जल्द ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति का तोहफा मिलेगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अंकों की छूट के निर्णय के बाद स्थानीय स्तर पर भर्ती को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
जिला परिषद पदों की तुलना में पूर्व में हुई भर्ती एवं श्रेणीवार रिक्त पदों का गणित निकाल रहा है। जिसके बाद जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर भर्ती की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में लेवल प्रथम में 368 एवं लेवल टू में 100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अपनाई गई थी। अब शेष पदों की जोड़-बाकि की जा रही है, ताकि नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जा सके।
बेरोजगारों में जगी उम्मीद
कई अभ्यर्थी वरीयता के बावजूद बेरोजगारी की मार झेल रहे थे। निर्णय से सैकड़ों अभ्यर्थियों में एक बार फिर सरकारी नौकरी की उम्मीद जगी है। इधर, जिले में रिक्त पदों की समस्या से जुझ रहे राजकीय विद्यालयों को भी इस भर्ती से कुछ शिक्षक मिलेंगे। साथ ही कुछ हद तक व्यवस्था में सुधार भी होगा। निर्णय से प्रदेश के करीब 21 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है।
यहां गलियारे में आना-जाना शुरू
न्यायालय के निर्णय के बाद कुछ जिलों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की सुगबुगाहट के बाद जिला मुख्यालय पर भी जिला परिषद के गलियारे में नियुक्ति की कतार में खड़े अभ्यर्थियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। अभ्यर्थी अपने-अपने स्तर पर श्रेणीवार पदों के साथ ही अन्य जानकारियां जुटाने में लगे हुए हैं।
शिक्षक भर्ती मामले में जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए रिकार्ड का अध्ययन करना भी शुरू कर दिया हैं।
परशुराम धानका, सीईओ जिला परिषद बांसवाड़ा