बांसवाड़ा : सर्वर डाउन, जाएगा ऑनलाइन रिजल्ट, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012
बांसवाड़ा : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 में चयनित हुए शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का काम अभी भी अटका हुआ है। ऑनलाइन रिजल्ट नहीं होने की वजह से अब तक जिला परिषद इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर पाई है। इसके पहले मंगलवार का समय तय किया था।
करीब 5 दिन पहले इस उम्मीद के साथ ही तिथि तय की थी कि तब तक ऑनलाइन रिजल्ट दिख जाएगा। अब तक चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हो जाएगी। मंगलवार को भी जिला परिषद में ऑनलाइन रिजल्ट शो नहीं हुआ और आखिर अभ्यर्थियों को समझाते हुए मोबाइल नंबर लिए गए। जब भी आॅनलाइन रिजल्ट आएगा, तो उन्हें मोबाइल से बुलाकर दस्तावेजों का सत्यापन कर दिया जाएगा।
इसके पहले कार्यवाहक कलेक्टर और सीईओ परशुराम धानका ने ने 9 बार ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के रिजल्ट प्रकोष्ठ में कॉल किए। हर बार जवाब में तकनीकी फाल्ट और सर्वर डाउन हाेने की बात कहीं। मंगलवार को भी अभ्यर्थियों को देखने के बाद सीईओ धानका ने मोबाइल पर यहां के अभ्यर्थियों की परेशानी बताई। लेकिन तकनीकी कमी के चलते नहीं हो पा रहा है।
30 अभ्यर्थियों ने कहा- किराया बिगाड़कर आते हैं
जिला परिषद के सामने खड़े करीब 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट आने की वजह से हमारा हर रोज का किराया बिगड़ रहा है। अब तक 4 से 5 बार जिला परिषद चुके हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं होने की वजह से हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अभ्यर्थियों के मुताबिक उनका चयन हो चुका है, लेकिन सत्यापन के लिए ऑनलाइन रिजल्ट भी चाहिए। सीईओ परशुराम धानका ने बताया कि उनकी परेशानी को हम समझ रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में किसी कमी की वजह से रिजल्ट शो नहीं हो रहा है।
कलेक्टर को दिया ज्ञापन
दस्तावेजोंका सत्यापन नहीं होने को लेकर अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया। जिस पर वीरेंद्र कटारा, केवलसिंह, हरीशचंद्र पारगी, राजीव वड़किया, दिनेशचंद्र डामोर, बहादुर सिंह पारगी, सोहनलाल परमार, नीलम डामोर, रमीला, नारायणलाल आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।