बीकानेर : एसएसए शिक्षकों को अब तक नहीं मिला वेतन
बीकानेर : प्रारंभिक शिक्षा में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत कार्यरत जिले के दो हजार 771 शिक्षकों को दिसम्बर के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पिछले नवंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है।
एक तरफ नोट बंदी के कारण नकदी की परेशानी है तो दूसरी तरफ इन शिक्षकों को अभी तक पिछले माह का वेतन भी नहीं मिला है।
राजस्थान शिक्षक संघ (लोकतांत्रिक) के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने बताया कि राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा आठ दिसम्बर को ही जिले के एसएससए शिक्षकों का 6 करोड़ 54 लाख का वेतन बजट जारी कर दिया गया
लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक का पद रिक्त होने के कारण ब्लॉक स्तर पर बजट का आवंटन एक सप्ताह से रूका पड़ा है। जिससे इन शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले इस पद का चार्ज जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के पास था लेकिन उन्हें एपीओ कर दिया गया तथा इस पद पर लगाए गए तेजा सिंह द्वारा जिला शिक्षा आधिकारी प्रारंभिक का चार्ज नहंी लेने से भी जिले के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा।