बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 3 वर्ष में 50 लाख विद्यार्थी बढ़े: सीएम योगी

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 3 वर्ष में 50 लाख विद्यार्थी बढ़े: सीएम योगी | 50 Lacs students increased in Basic Shiksha Parishad Schools: CM Yogi
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 3 वर्ष में 50 लाख विद्यार्थी बढ़े: सीएम योगी | 50 Lacs students increased in Basic Shiksha Parishad Schools: CM Yogi

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 3 वर्ष में 50 लाख विद्यार्थी बढ़े: सीएम योगी
50 Lacs students increased in Basic Shiksha Parishad Schools: CM Yogi

2017 में प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.34 करोड़ विद्यार्थी अध्ययनरत थे. राज्य सरकार के निरंतर प्रयास से वर्तमान में 1.80 करोड़ विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्‍या में 50 लाख की वृद्धि हुई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार शाम को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं अन्य शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श किया।

राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध
बैठक के बाद जारी बयान में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में नीति के क्रियान्वयन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

यह नीति शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार की बड़ी पहल
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है. यह नीति शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार की बड़ी पहल है. इसके क्रियान्वयन से विद्यार्थी सैद्धान्तिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनका व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान भी समृद्ध होगा।

वर्तमान में 1.80 करोड़ विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.34 करोड़ विद्यार्थी अध्ययनरत थे। राज्य सरकार के निरंतर प्रयास से वर्तमान में 1.80 करोड़ विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार विगत तीन वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में लगभग 50 लाख की वृद्धि हुई है. बैठक में उप मुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।