शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रख दिया धरना
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सोमवार को राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर सामूहिक अवकाश रखा। वे काउंसलिंग में हुई गड़बड़ियों के मामले में संयुक्त शासन सचिव द्वारा डीईओ माध्यमिक प्रथम संस्थापन शाखा के कार्यालय सहायक जोगेंद्र त्रिवेदी सहित तीन लिपिकों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के आदेश का विरोध कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग की काउंसलिंग में डीईओ माध्यमिक प्रथम के कार्यालय सहायक जोगेंद्र त्रिवेदी के अलावा लिपिक ग्रेड प्रथम गोपाल प्रजापत,लिपिक ग्रेड द्वितीय रौनक सांखला अजय कुमार को संयुक्त शासन सचिव इंद्रसिंह राव ने एक आदेश जारी कर शहर से बाहर स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे। इस संबंध में मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले पांच दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को विभाग के जिले के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रख उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पूनमचंद व्यास जिलाध्यक्ष कमलेश पुरोहित के नेतृत्व में कर्मचारियों की उपनिदेशक माध्यमिक से वार्ता हुई। इसमें उपनिदेशक माध्यमिक नूतनबाला कपिला ने कहा कि अभी तक किसी का स्थानांतरण नहीं किया गया है,लेकिन पहले ही इसकी खिलाफत करना उचित नहीं है। साथ ही यह मामला जांच में रखा जाएगा,ताकि सही या गलत का पता चल सके।