मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण र्कायक्रम अब 18 नवम्बर से
निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के विधानसभा र्निवाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण र्कायक्रम में संशोधन किया गया है। राज्य के र्कायवाहक मुख्य र्निवाचन अधिकारी श्री हरि शंकर गोयल ने जानकारी देते हुऎ बताया कि मतदाता सूचियों को प्रारूप का प्रकाशन 18 नवम्बर, 2016 को होगा तथा दावे एवं आपत्तियां 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर 2016 तक प्राप्त किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण र्कायक्रम के अनुसार 26 नवम्बर एवं 03 दिसम्बर, 2016 को सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवे आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर, 2016 र्निधारित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2016 तक किया जाएगा जबकि डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ र्मज, कन्ट्रोल टेबलस् एवं पूरक की तैयारी व मुद्रण 10 जनवरी,2017 तक किया जाऎगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी, 2017 को होगा।