राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम – 2018 : अब 9 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Rajasthan Board of secondary education RBSE

राजस्थान बोर्ड एग्जाम – 2018 : अब 9 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए 9 अक्टूबर तक का समय दिया है। 9 अक्टूबर के बाद 23 अक्टूबर तक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल, मुख्य परीक्षा के लिए यह आवेदन बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों से मांगे गए हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार केवल पूरक परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए यह सुविधा दी गई है।

बोर्ड सचिव चौधरी के अनुसार उनकी ओर से सभी स्कूल प्रधानों को सूचित किया गया है कि पूरक परीक्षा 2017 में उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण शुल्क जमा करवाकर अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को वर्ष 2018 के परीक्षा आवेदन पत्र भरा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2017 तय की गई है।

चौधरी के अनुसार अनुपस्थित रहने वालों के लिए यह व्यवस्था केवल वर्ष 2017 की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण शुल्क जमा करवान वाले परीक्षार्थियों के लिए ही है। अन्य परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन-पत्र नहीं भर सकेंगे।

पूरक परीक्षा के नंबर जरूरी

परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिए परीक्षार्थी को ऑनलाइन पूरक परीक्षा का नामांक फीड करना जरूरी होगा। परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिए मूल अंकतालिका का होना जरूरी नहीं है। इसके लिए अंकतालिका को वेबसाइट से डाउनलोड कर अंकतालिका परीक्षा आवेदन-पत्रों के साथ संलग्न की जा सकती है।