राज्य को मिले 10781 वरिष्ठ अध्यापक
राज्य की माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2016-17 की डीपीसी व रिव्यू डीपीसी में चयनित 10781 विषय अध्यापकों को पदस्थापन दे दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य ने बताया कि राज्य के सभी नौ मण्डलों में एक से छह दिसम्बर तक हुई काउंसलिंग में हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, सामान्य विषय तथा शारीरिक शिक्षकों पदस्थापन दे दिए गए है।
सभी को 16 दिसम्बर तक अपने नए पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यग्रहण नहीं करने वाले पदोन्नत विषयाध्यापकों का पदोन्नति परित्याग मानी जाएगी।
इसके अलावा संस्था प्रधानों को कार्यग्रहण व कार्यमुक्त करने से पहले संबंधित शिक्षक की योग्यता आदि के बारे में संतुष्ट होने के बाद ही कार्यग्रहण अथवा कार्यमुक्त कराने के निर्देश दिए गए है।
पदोन्नति का परित्याग करने वाले वरिष्ठ अध्यापकों को समय पर इसकी सूचना संस्था प्रधान के माध्यम से उप निदेशक कार्यालय को भेजनी होगी।
विभाग को इन पदोन्नत 10781 वरिष्ठ शिक्षकों में से कितने विषयाध्यापकों ने कार्यग्रहण नहीं किया, इसकी जानकारी 16 दिसम्बर के बाद ही मालूम होगी।
बीकानेर जोन के शिक्षकोंं को पदस्थापन के आदेश