राष्ट्रीय जम्बूरी में फहराया राजस्थान का परचम
मैसूर में आयोजित स्काउट गाइड जम्बूरी में राजस्थान नेे देशभर में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इसके लिए राज्य को ‘‘नेशनल चीफ कमीशन एण्ड स्काउटिंग शील्ड’’ प्रदान की गयी हैं। प्रदेश के स्काउट-गाईड ने जम्बूरी में आयोजित मार्च पास्ट, बैण्ड, पायनियरिंग, कैम्प फायर, प्रदर्शनी आदि विविध 19 में से 17 गतिविधियों में ए ग्रेड प्राप्त कर राजस्थान का परचम फहाराया है।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो0वासुदेव देवनानी ने जम्बूरी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए राज्य के स्काउट गाइड को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा कहा कि जम्बूरी का आयोजन एक तरह से लघु भारत का दर्शन हैं। उन्होंने राजस्थान के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और जजबे की चर्चा करते हुए कहा कि शानदार प्रदर्शन से राजस्थान गौरवान्वित हुआ हैं।
उन्होनें बताया कि 17 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान के 33 जिलों के 1657 बच्चों ने भाग लिया और अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं। राजस्थान ने 1998 से अब तक की आयोजित जम्बूरियों में इस बार सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टतम प्रदर्शन किया। देशभर में इसकी सराहना की गई।
जम्बूरी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, डॉ0अरूण चतुर्वेदी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो0वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव डॉ0विश्वनाथ मेघवाल एवं प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के मुख्य आयुक्त, श्री जे सी मोहन्ती एवं राज्य आयुक्त ने भी विभिन्न गतिविधियों में निरंतर भाग लिया।
राष्ट्रीय जम्बूरी में विशेष आयोजन के अंतर्गत ढ़ाल और तलवार के साथ महाराणा प्रताप के शौर्य का बच्चों द्वारा किया गया प्रदर्शन था। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने स्काउट-गाईड द्वारा प्रस्तुत शौर्य धुन और लोक प्रस्तुतियों सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक आयोजन की इन गतिविधियों को राजस्थान में प्रोत्साहित किया जाएगा।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, श्री अनन्त कुमार से भेंट शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो0वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को बैंग्लोर में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, श्री अनन्त कुमार से भेंट की।
उन्होंने श्री अनन्त कुमार को राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के साथ ही राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बोर्ड परीक्षा परिणामों के प्रतिशत में हुई वृद्धि आदि के साथ ही शैक्षिण गुणवत्ता के लिए किये गये प्रयासों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में हुए विकास की सराहना की।
स्थानीय प्रवासियों से मुलाकात कर शिक्षा क्षेत्र में सहयोग का किया आव्हान शिक्षा राज्य मंत्री प्रो0वासुदेव देवनानी ने बैंग्लोर में प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में किया गया निवेश सर्वोत्तम हैं। प्रवासी राजस्थानी अपने क्षेत्र विशेष में विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास में योगदान दे।
‘अदम्य चेतना’ संस्था का किया अवलोकन शिक्षा एवं पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने कर्नाटक में मीड-डे-मील आपूर्ति करने वाली संस्था ‘अदम्य चेतना’ के कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने संस्था के आयोजन में संबोधित भी किया तथा कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए संस्था राजस्थान में भी पहल करे। उन्होंने राजस्थान में मीड-डे-मील के क्रियानव्यन के बारे में भी जानकारी दी तथा कहा कि हमारा पूरा ध्यान बच्चों को पोष्टिक एवं स्वच्छता के साथ भोजन की आपूर्ति में होना चाहिए।