राज्य के शिक्षा अधिकारियों को जारी किए निर्देश विद्यालय निरीक्षण के दौरान विद्यालय के वित्तीय अभिलेखों की भी होगी जांच
जयपुर : राज्य के शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विद्यालयों के निरीक्षण के साथ ही संंबंधित विद्यालयों में रोकड़ पुस्तिका और वित्तीय अभिलेखों का भी निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकार में विद्यालय परिवीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालय में विद्यार्थी कोष, राजकीय निधि एवं विद्यालय प्रबंध समिति की रोकड़ पुस्तिकाओं का निरीक्षण एवं वित्तीय लेखों का अवलोकन करने के साथ ही उनका सत्यापन किया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित विद्यालय में महालेखाकार निरीक्षण दल, आन्तरिक जांच दल एवं निरीक्षण निदेशालय के अंकेक्षण प्रतिवेदनों की पालना एवं आक्षेपों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति का विवरण भी वह अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में अंकित किये जाने की कार्यवाही करें।
इस सबंध में संबंधित संस्था प्रधानों को भी पाबंद किये जाने की हिदायत दी गई है कि वे नियमानुसार लेखा संबंधित अभिलेखों का संधारण करें।