शाला दर्पण डाटा एंट्री के समय ध्यान रखे जाने वाले बिंदू Shala Darpan : Important Points
शाला दर्पण में डाटा एंट्री का काम एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन अब तक संकलित किए गए डाटा, अब राज्य एवं केन्द्र सरकार के लिए शिक्षा व्यवस्था में माकूल सुधार करने के लिए आधार डाटा का काम कर सकते हैं। ऐसे में शाला दर्पण में की गई एंट्री न केवल शिक्षा व्यवस्था की आगामी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि शाला, विद्यार्थी और अध्यापकों के प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण टूल बन गया है।
शाला दर्पण पर डाटा एंट्री के समय ध्यान में रखी जाने वाले बिंदू…
- अब कक्षा 10-12 के डेटा में कोई परिवर्तन नही करना है, अन्यथा बच्चे का प्रवेश पत्र जारी नही हो सकेगा ।
- जो बच्चा प्रथम परख में 17 अगस्त 17 को उपस्थित था, उसका नाम वर्ष पर्यंत शाला दर्पण पर मौजूद रहेगा, भले ही वह tc ले गया हो ।
- इंटर्नशिप में ट्रांसफ़र पर नये आने वाले प्रशिणार्थियो की जोइनिंग डेट पुराने विद्यालय की शो हो रही है, अपडेट कराना है ।
- कंप्यूटर व शौचालय की जो सूचना भरी है, उसी के अनुरूप ही बजट आवंटित होगा ।
- कर्मचारियौ की रिलीविंग में तब तक ही संसोधन हो सकेगा, जब तक वह नवीन स्थान पर जॉइन न करे ।
- सभी को SFG जारी की जा चुकी है, केवल जिन का एकाउंट नंबर या ifsc कोड अपडेट(SBBJ से SBI में कन्वर्ट) नही है, उनका पैसा वापिस विभाग में आ गया है ।
- 80 G रेजिस्ट्रेशन हेतु सुविधा की दृष्टि से भरे हुए फार्म शीघ्र ही शालादर्पण पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे
- शीघ्र ही शिक्षकवार लॉगिन जारी किया जाएगा, जिस से संबंधित शिक्षक अपनी सूचनाये स्वयं देख सके ।
- शाला दर्पण में सूचनाये भली भांति जांच परख कर भरे, क्यों कि सारी योजनाएं हेतु डाटा शालादर्पण से ही लिए जा रहे हैं ।