शाला दर्पण पांचांग Shala Darpan Panchang

माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने शाला दर्पण पांचांग जारी किया है। शाला दर्पण में नियमित रूप से विद्यालय एवं शिक्षा व्‍यवस्‍था प्रबंधन संबंधी जानकारियां नियमित रूप से शिक्षकों और संस्‍था प्रधानों द्वारा अद्यतन की जाती हैं। इन सभी जानकारियों को एक निश्चित अवधि में अपडेट करना होता है। शाला दर्पण को नियमित अंतराल में अद्यतन किया जाना बहुत आवश्‍यक है, इसी के मद्देनजर निदेशक ने पांचांग जारी किया है।


शाला दर्पण पंचांग shala darpan panchang


इस लिंक के जरिए पीडीएफ फार्म में पांचांग डाउनलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें दिया गया है कि शाला दर्पण पर प्रतिदिन, प्रतिमाह, त्रैमासिक तथा अर्द्धवार्षिक क्‍या क्‍या अपडेट किया जाएगा और कौनसा अधिकारी अथवा कर्मचारी यह अपडेट करेगा। प्रत्‍येक माह में अपडेट की जाने वाली जानकारी भी इसमें दी गई है।