शिक्षक भर्ती गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 23,949 पद

job

राजस्थान के बीकानेर स्थित प्रारम्भिक शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती कर रहा है। विभाग ने गैर-अनुसूचित क्षेत्र (नॉन-टीएसपी क्षेत्र) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक पदों पर कुल 23,949 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न विषयों के लिए की जाएंगी।

इनमें से अंग्रेजी विषय के लिए 9446, हिंदी विषय के लिए 4900, विज्ञान और गणित विषय के लिए 5900, सामाजिक अध्ययन विषय के लिए 2900,संस्कृत के लिए 623, सिंधी के लिए 55 और उर्दू के लिए 125 रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों को राज्य के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त किया जाएगा। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन शिक्षक भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अध्यापक (नॉन-टीएसपी क्षेत्र), पद संख्या : 23,949

(विषयों के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

अंग्रेजी, कुल पद : 9446
– तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 9178
– तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 268

हिंदी, कुल पद : 4900
– तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 4762
– तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 138

विज्ञान और गणित, कुल पद : 5900
– तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 5728
– तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 172

सामाजिक अध्ययन, कुल पद : 2900
– तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 2800
– तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल द्वितीय, पद : 100

संस्कृत
(तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय), पद : 623

सिंधी
(तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय), पद : 55

उर्दू
(तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल द्वितीय), पद : 125

योग्यता
– मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके बाद स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। फिर एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.ईएल.एड) या एक वर्षीय बीएड किया हो। या
– 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके बाद एलिमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय बैचलर (बी.ईएल.एड) हो। या
– स्नातक डिग्री हो। फिर स्पेशल एजुकेशन (विशेष शिक्षा) में एक वर्षीय बीएड किया हो।
– राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (RTET- 2011, 2012 / REET-2015, 2017) में संबंधित विषय में पास होना अनिवार्य है।
– आरटेट/ रीट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। टीएसपी क्षेत्र के एसटी आवेदकों के लिए 36 प्रतिशत अंक होने की छूट है। लेकिन इस वर्ग को आरटेट 2011 के लिए छूट नहीं है।

आयु सीमा
– 01 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

मासिक वेतन : 23,700 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : श्रेणी के अनुसार 100 रुपये, 70 रुपये और 60 रुपये। शुल्क ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ टीचर रिक्रूटमेंट 2018 लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
– अब नई विंडो खुलेगी। यहां टीचर रिक्रूटमेंट 2018 लेवल 2 लिंक पर क्लिक करें।
– यहां आपको कई सारे एडवर्टाइजमेंट लिंक नजर आएंगे। आप नॉन-टीएसपी एरिया वाले लिंक्स पर क्लिक कर विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 23 अगस्त 2018

SHARE
Previous articleTeacher Transfer list third grade 9 August 2018
Next articleTeacher Recruitment 2018 Level 2
शिक्षा विभाग, शिक्षा व्‍यवस्‍था, सरकारी स्‍कूलों, निजी विद्यालयों, केन्‍द्रीय विद्यालय, शिक्षक संगठनों, सरकारी आदेश, शिक्षकों के लिए अवसरों संबंधी समाचारों पर आधारित न्‍यूज पोर्टल