शिविरा कलेण्डर 2019 राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद 28 जून को जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को भेजे प्रपत्र में इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि वर्ष 2019-20 के दौरान राज्य के सभी विद्यालयों में शिविरा पंचांग के अनुसार ही विद्यालय संचालन और विभागीय कार्यकलापों का आयोजन किया जाएगा।