सरकारी स्कूल में दिन दहाड़े अंधाधुंध फायर
डूंगरपुर। जिले के सबसे बड़े राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक युवक ने कक्षाकक्ष को लक्ष्य कर खिडक़ी पर टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया। इससे खिडक़ी पर लगे लोहे का दरवाजे पर 27 निशान बन गए। घटना के वक्त क्लास में तीन बच्चे मौजूद थे, जो छर्रे लगने से जख्मी हो गए।
घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त प्रार्थना सभा के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चल रहा था। हर कक्षा में दो-तीन बच्चों को छोड़ कर शेष सभी उसी कार्यक्रम में थे। हालांकि बच्चों ने संस्थाप्रधान और अन्य शिक्षकों को इसकी जानकारी मध्याह्न अवकाश में दोपहर दो बजे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल में फायरिंग की खबर से शहर में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित फरासवाड़ा निवासी जुमा खान को हिरासत में ले लिया तथा उसके घर की तलाशी लेकर दो बंदूकें भी बरामद कर ली हैं। फायरिंग से 12वीं कक्षा के छात्र तुषार यादव, हेमेंद्र कोटेड़ व बंशीलाल को मामूली चोटें आई।